मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2024 7:01 अपराह्न

printer

नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों में एक साथ चुनाव कराने के लिए कमेटी का गठन

छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों में एक साथ चुनाव कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्ष वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा को बनाया गया है। वहीं, पंचायत विभाग की सचिव निहारिका बारिक, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव बसवराजू एस., वित्त विभाग के भारसाधक सचिव के प्रतिनिधि को सदस्य और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. को सदस्य-सह समन्वयक बनाया गया है। यह कमेटी पन्द्रह दिन में राज्य शासन को तीन बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। एक साथ चुनाव कराने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आम लोगों से सुझाव भी मांगा है।
गौरतलब है कि इसे लेकर विधानसभा में अशासकीय संकल्प भी लाया गया था।