जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में नगर परिषद के कार्यालय में नगर परिषद कुल्लू की बैठक आयोजित की गई। वहीं इस बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से 17 करोड़ 53 लाख रुपए का वार्षिक बजट पारित किया। वहीं इस दौरान एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसमें सरकार से मांग रखी गई कि कुल्लू से कूड़ा ढोने के लिए जो ट्रक का किराया नगर परिषद वहन कर रखी है। उसका खर्च अब सरकार के द्वारा उठाया जाए। नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों ने वार्षिक बजट में अपनी सहमति जताई है और इस बजट से कुल्लू शहर का विकास कार्य तेज गति से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कूड़े की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद लगातार काम कर रही है। गीले कूड़े से खाद बनाई जा रही है और सूखे कूड़े को बोरियों में बंद किया जा रहा है। वही सूखे कूड़े को ट्रक के माध्यम से परवाणु सीमेंट फैक्ट्री भेजा जा रहा है। लेकिन उस पर नगर परिषद को अतिरिक्त किराया भी खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में अब इस बारे अर्बन डेवलपमेंट और प्रदेश सरकार से मांग रखी जाएगी कि वह नगर परिषद की इस मामले में वित्तीय सहायता करें और ट्रकों का जो किराया नगर परिषद वहन कर रही है। वह सरकार के द्वारा खर्च किया जाए।