मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 5:08 अपराह्न

printer

नगर निगम सोलन के विश्राम गृह में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया

नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 05 के उप-निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम सोलन के विश्राम गृह में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.), बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट की स्थिति जांचने के लिए किया गया।

 

यह जानकारी नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम, सोलन प्रियंका चन्द्रा ने दी। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. जांचने के उपरांत नायब तहसीलदार सोलन जगदीश शर्मा को सौंप दी गई।

 

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव शिव दत्त ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी सोलन मण्डल के उपाध्यक्ष चन्द्रकांत शर्मा, ज़िला कांग्रेस समिति सोलन की उपाध्यक्ष संधीरा दुल्टा, आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष भरत ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।