अगस्त 21, 2024 4:34 अपराह्न

printer

नगर निगम पर आया सुप्रीम फैंसला सहीः डॉ. राजीव बिंदल

नगर निगम सोलन मेयर उशा शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने अभिनंदन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह फैंसला सरकार उनके मंत्रियों की फजीहत है। सरकार को स्वाययत संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पडा। नगर निगम को जीतने के लिए सरकार ने नये नये कानून लागू कर दिये। जिस से वह कल मेयर के प्रस्तावित चुनावों को जीत सके। चुनावों से ठीक एक दिन पहले आये इस फैसले ने सरकार की नीति व नीयत पर कडा तमाचा मारा है।

डा. बिंदल ने कहा कि यह फैंसला सराहनीय है व भाजपा इस फैसले का अभिनंदन करती है। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार को विकास कार्यो को करना चाहिए ना कि ऐसी राजनीति करनी चाहिए। राजनीति कर के वह सत्ता में आये है अब उन्हें इस तरह की ओछी राजनीति ना करके जनता के कार्य करने चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरी सरकार इस चुनावों के लिए सिस्टम को चेंज कर चुकी थी, लेकिन उच्च न्यायालय के एक फैसले ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।