राज्य के नगर निकाय चुनावों के लिये पिछले दो दिन नामांकन पत्रों की जांच की गई। प्रदेश के 100 नगर निकायों में 202 नामांकन रद्द किये गये। प्रत्याशी आज निकाय चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समाप्ति के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। प्रदेश के निकाय चुनावों में मेयर पद के लिये कुल एक सौ दो नामांकन आये, जिनमें से दो रद्द हो गए। 43 नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिये दो सौ पचासी नामांकन प्राप्त हुये, जिनमें से 20 निरस्त किये गए।
वहीं, 46 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 302 नामांकनों में से 12 रद्द कर दिए गये। गौरतलब है कि प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद कल सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जांएगे। निकाय चुनावों के लिये मतदान 23 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना 25 जनवरी को की जाएगी।