नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में यूकेडी, भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। देहरादून मेयर पद के लिए आज भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन दर्ज किया। रुड़की नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस की पूजा गुप्ता ने नामांकन भरा। वहीं, हरिद्वार नगर निगम के लिए भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने दल बल के साथ पर्चा भरा। नगरपालिका परिषद पौड़ी में भी विभिन्न प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अल्मोड़ा नगर निगम के लिए भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा, कांग्रेस के भैरव गोस्वामी ने नामांकन पत्र भरा। बागेश्वर में नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के सुरेश खेतवाल व कांग्रेस की गीता रावल और निर्दलीय कवि जोशी ने नामांकन कराया है।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2024 7:18 अपराह्न
नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन राष्ट्रीय दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भरे पर्चे