दिसम्बर 30, 2024 7:18 अपराह्न

printer

नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन

नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है। भाजपा-कांग्रेस सहित विभिन्न निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए नामांकन कर रहे हैं। इस बीच, शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 11 मेयर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने पहले छह सीटों के लिए और फिर बाकी पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। किरण जैसल हरिद्वार से, आशा उपाध्याय श्रीनगर, शैलेन्द्र रावत कोटद्वार से, कल्पना देवलाल पिथौरागढ से, अजय वर्मा अल्मोडा से और विकास शर्मा रुद्रपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

भाजपा ने देहरादून मेयर के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश के लिए शंभू पासवान, रुड़की के लिए अनीता देवी अग्रवाल, हलद्वानी में गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर के लिए दीपक बाली को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव में पांच और मेयर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। पार्टी ने कुल आठ नगर निगमों में प्रत्याशी घोषित किये हैं। नगर निगम ऋषिकेश में दीपक जाटव, हरिद्वार में अमरेश वालियान, रुड़की में पूजा गुप्ता, रुद्रपुर में मोहन खेड़ा और अल्मोड़ा में भैरव गोस्वामी को मेयर पद के लिये प्रत्याशी घोषित किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं। मतदान मतपत्रों से होगा और नतीजे 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।