छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने आगामी नवम्बर-दिसम्बर महीने में नगरीय निकायों में आम चुनाव के मद्देनजर सभी नगरीय निकायों में वार्डों के नये सिरे से परिसीमन करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के सचिव डॉक्टर बसवराजु एस. ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया है। उन्होंने परिसीमन के कार्य को प्राथमिकता देते हुए इसकी कार्यवाही जल्द पूरा करने को कहा है।
Site Admin | जून 12, 2024 9:14 अपराह्न
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने नगरीय निकायों में वार्डों के नये सिरे से परिसीमन करने के निर्देश दिए
