मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 14, 2025 8:34 अपराह्न

printer

नगरीय निकाय चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में कल पंद्रह फरवरी को मतगणना होगी

नगरीय निकाय चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में कल पंद्रह फरवरी को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि मतों की गिनती कल सुबह नौ बजे से शुरू होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि सभी जिलों से मतगणना की जानकारी मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

  रायपुर जिले के सभी ग्यारह नगरीय निकायांं में मतगणना की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रायपुर नगर पालिक निगम की मतगणना सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। यहां मतगणना के लिए एक सौ चौदह टेबल लगाई गई हैं।

 

इनमें से एक सौ चार टेबल में ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती होगी, जबकि दस टेबलों में डाकमत पत्र गिने जाएंगे। रायपुर नगर निगम के सत्तर वार्डों की मतगणना एक साथ की जाएगी। प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए करीब चार सौ मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश के दस नगर पालिक निगम, उनचास नगर पालिका परिषद और एक सौ चौदह नगर पंचायतों सहित एक सौ तिहत्तर नगरीय निकायों में पिछले ग्यारह फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था। इस नगरीय निकाय चुनाव में उनासी महापौर प्रत्याशी सहित दस हजार एक सौ दस प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला कल हो जाएगा।

 

इस बार छह सौ चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए और नौ हजार चार सौ सत्ताईस प्रत्याशी पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में मौजूद थे। इसके अलावा तीन वार्डों में हुए उपचुनाव में छह प्रत्याशियों का भी भाग्य का फैसला कल हो जाएगा।