मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2024 7:09 अपराह्न

printer

नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी

नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसे लेकर बीजापुर में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कुल अंठावन पात्र आवेदकों को प्रथम चरण में अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया गया।

 

वहीं, इससे पहले जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई। बीजापुर कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न विभागों में चतुर्थ वर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए अंठावन आवेदकों को प्रथम चरण में पात्र पाया गया है। उन्होंने बताया कि कल तीस जुलाई को आवेदकों की काउंसलिंग इन्द्रावती सभाकक्ष में सुबह ग्यारह बजे से शुरू होगी।