नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के गढ़सीदम जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये हैं।
Site Admin | जून 28, 2024 8:42 अपराह्न
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली
