रक्षा मंत्रालय द्वारा नए सैनिक स्कूल स्थापित करने हेतु साझेदारी के लिए आवेदकों का ऑनलाइन पंजीकरण कल से शुरू होगा। एक सौ नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की सरकार की पहल के हिस्से के रूप में सैनिक स्कूल सोसायटी पात्र इच्छुक आवेदक स्कूलों के पंजीकरण के लिए अपने पोर्टल sainikschool.ncog.gov.in को फिर से खोलेगी। यह इस साल 25 नवंबर तक खुला रहेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जो स्कूल, एनजीओ, ट्रस्ट और सोसायटी पहले ही राउंड-1 और राउंड-2 के दौरान पंजीकरण और आवेदन कर चुके हैं, उन्हें नए सिरे से पंजीकरण के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
नए सैनिक स्कूलों की स्थापना का सरकार का दृष्टिकोण न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर भी प्रदान करना है। मंत्रालय ने कहा है कि सैनिक स्कूल सोसायटी ने अब तक 42 निजी और राज्य सरकार के स्कूलों को नए सैनिक स्कूल के रूप में मंजूरी दे दी है।
News On AIR | सितम्बर 26, 2023 1:16 अपराह्न | रक्षा - सैनिक स्कूल
नए सैनिक स्कूल स्थापित करने हेतु साझेदारी के लिए आवेदकों का ऑनलाइन पंजीकरण कल से शुरू
