दिसम्बर 29, 2024 1:18 अपराह्न

printer

नए साल पर पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर उत्तराखंड में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे चौबीसों घंटे खुले रखे जा सकेंगे

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के बाद पर्यटकों का आना जारी है। राज्य सरकार ने नए साल के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर और पहली जनवरी को पर्यटकों को जश्न मनाने के लिए देर रात तक छूट दी जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। राज्य सरकार ने यह कदम पर्यटकों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए उठाया है, खासकर जब विभिन्न राज्यों के हिल स्टेशनों की बुकिंग पहले ही भर चुकी है।