दिसम्बर 30, 2024 12:42 अपराह्न

printer

नए साल और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी

नए साल और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नववर्ष उत्सव के मद्देनजर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रमुख पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को यातायात को नियंत्रित करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री मीणा ने पर्यटकों से अपील की है कि वे पुलिस द्वारा जारी यातायात निर्देशों का पालन करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।