मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 10:44 पूर्वाह्न

printer

नए भारत की सफलता की सबसे बड़ी गाथा के रूप में उभरा पूर्वोत्‍तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूर्वोत्‍तर नए भारत की सफलता की सबसे बड़ी गाथा के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर में विकास के लिए निवेश की राशि का आवंटन कांग्रेस सरकार की तुलना में लगभग चार गुना बढ़ा है।
एक अख़बार के साथ भेंटवार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास से पूर्वोत्‍तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि देश का पहला खेल विश्वविद्यालय मणिपुर में खोला गया है और सरकार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में 200 से अधिक ‘खेलो इंडिया’ केंद्र स्थापित कर रही है।
उग्रवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में उग्रवाद पर उल्लेखनीय रूप से नियंत्रण किया है और शांति सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 11 शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 9,500 से अधिक उग्रवादी आत्‍मसमर्पण करके समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा की स्थिति में सुधार के कारण सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA) पूर्वोत्‍तर के अधिकतर हिस्सों से हटा लिया गया है।