नए पंचायत परिसीमन के बाद टिहरी गढ़वाल में ग्राम पंचायतों की संख्या 1 हजार 34 से बढ़कर अब 1 हजार 49 हो गई है। टिहरी से हमारे संवाददाता ने बताया कि नए परिसीमन के बाद 16 राजस्व गावों को अलग ग्राम पंचायत बनाया गया है।
वहीं जिले के प्रतापनगर विकासखंड की एक ग्राम पंचायत सौन्दी की भौगौलिक और व्यावहारिक दृष्टि को देखते हुए उत्तरकाशी जिले में सम्मिलित किया गया। जिला पंचायती राज अधिकारी मुस्तफा खान ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति ने जिले में 16 नई ग्राम पंचायत के गठन का निर्णय लिया है। और व्यावहारिक दृष्टि को देखते हुए उत्तरकाशी जिले में सम्मिलित किया गया। जिला पंचायती राज अधिकारी मुस्तफा खान ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति ने जिले में 16 नई ग्राम पंचायत के गठन का निर्णय लिया है।