टिहरी जिला प्रशासन ने टीएचडीसी के सहयोग से नई टिहरी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। नई टिहरी के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है।
इसके तहत करीब एक करोड़ रूपए की लागत से कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इन कार्यों के लिए उन्होंने टीएचडीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक आर.के विश्नोई से बात की थी। सौंदर्यीकरण होने के बाद बांध प्रभावित नई टिहरी नगर और भी खूबसूरत नजर आएगा।