मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 4:22 अपराह्न

printer

नई सरकार के गठन के पहले सौ दिनों के अंदर 11 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नई सरकार के गठन के पहले सौ दिनों के अंदर 11 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं। नई दिल्‍ली में श्रीचौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में एक कार्यक्रम में इन महिलाओं को प्रमाण पत्र सौंपेंगे। करीब एक लाख दीदी इस समारोहमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा देशभर में विभिन्‍न कार्यक्रमों मेंप्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। श्रीचौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर ढाई हजार करोड़ रुपये का कोष स्‍वयं सहायतासमूहों को जारी करेंगे। इस धनराशि से चार लाख स्‍वयं सहायता समूहों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री पांच हजार करोड़ रुपए का ऋण भी इन समूहों को जारी करेंगे। देशभरसे करीब 50 लाख दीदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगी। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तीनकरोड लखपति दीदी का महत्‍वकांक्षी लक्ष्‍य तय किया है।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला