नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सभी मदरसों की शिक्षा संरचना में बदलाव किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने मदरसा शिक्षा की वर्तमान संरचना का अध्ययन कर इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है। जाने-माने शिक्षाविद और बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज अहमद करीमी इस कमिटी के अध्यक्ष बनाये गये हैं। यह कमिटी विज्ञान, मानविकी और व्यावसायिक समेत अन्य आधुनिक विषयों को मदरसा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश करेगी।