चंबा रूमाल की कला के दम पर नाम कमा चुकी चंबा जिला की पद्म श्री ललित वकील ने कहा कि नई पीढ़ी को चंबा रूमाल की बारीकियों से रूबरू करवाकर इस कला को आगे ले जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज तक वह अपने बेटी, बहुत सहिक जिला की कई युवतियों को इस कला में निपुण कर चुकी हैं जो इस कला के दम पर अपनी आजीविका कमा रही हैं।
वर्षों से इस कला को सहेजकर रखे हुए पद्म श्री ललिता वकील ने कहा कि उन्होंने बहुत छोटी आयु से ही चंबा रूमाल तैयार करने की इस कला को सीखना शुरू कर दिया था। इस कला को सीखने के पश्चात उन्होंने ऐसे डिजाइन तैयार किए जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए।
उन्होंने इस कला को विदेशों तक हाइलाइट किया तथा इस कला को अपने तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि अपनी बेटी, बहू सहित चंबा जिला की कई युवतियों को चंबा रूमाल की कला सिखाई तथा आज कई युवतियां अच्छी कमाई भी कर रही हैं। भविष्य में भी चंबा रूमाल की इस कला में नई पीढ़ी को निपुण करेंगी ताकि यह कला जीवित रहे तथा इस कला के दम पर चंबा जिला का नाम रोशन हो।