मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 10:06 अपराह्न

printer

नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति के तहत हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को सुरक्षा के साथ प्रोत्साहन राशि भी देगी सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति के तहत हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को सुरक्षा के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी देगी। साथ ही उन्हें शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार व्यवसाय से भी जोड़ा जाएगा। नई नीति के तहत एलएमजी हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पांच लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिया जाएगा। इसी तरह, एके-सैंतालीस, त्रिची असॉल्ट रायफल पर चार लाख रूपये, मोर्टार पर ढाई लाख, एसएलआर-इंसास रायफल पर दो लाख और अन्य हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने पर भी मुआवजे का प्रावधान है। इसके अलावा आत्मसमर्पण करने वाले हर माओवादी को चाहे उसके पास हथियार हो या न हो, उसे पचास हजार रूपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही आत्मसमर्पित माओवादी यदि माओवादियों द्वारा आईईडी या विस्फोटकों की सूचना देकर बरामद कराते हैं, तो उन्हें पंद्रह से पच्चीस हजार रूपये तक की राशि दी जाएगी। बड़े हथियार, डम्प या विस्फोटक सामग्री की जानकारी देने पर एक लाख रूपये तक का इनाम मिलेगा। वहीं, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी विवाह के इच्छुक हैं, तो उनको एक लाख रूपये की विवाद अनुदान राशि भी दी जाएगी।