नई दिल्ली स्थित रूसी हाउस में पहला रूसी-भारतीय युवा मंच का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में रूस के दूतावास तथा युवा मामले और खेल मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। यह मंच रूसी और भारतीय युवाओं और विशेषज्ञ समुदायों के बीच विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच होगा जो युवा दिवस और भारत-रूस के बीच के कूटनीति के 100वीं वर्षगांठ को समर्पित है। इस मंच में ब्रिक्स, एससीओ और संयुक्त राष्ट्र जैसे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों में रूस और भारत के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी तथा साथ ही दोनों देशों के युवाओं के हितों के क्षेत्रों पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें शिक्षा, युवा उद्यमिता, कौशल विकास और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं का कार्यान्वयन संबंधित मुद्दे शामिल हैं।
Site Admin | जून 17, 2025 7:51 अपराह्न
नई दिल्ली स्थित रूसी हाउस में पहला रूसी-भारतीय युवा मंच का आयोजन
