नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में कल शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से छत्तीसगढ़ के बस्तर के माओवाद हिंसा से पीड़ित लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान पीड़ितों ने राष्ट्रपति को बताया कि कैसे माओवादी हमलों ने उनके जीवन को तबाह कर दिया है। राष्ट्रपति ने पीड़ितों की व्यथा को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार बस्तर में शांति और विकास के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर क्षेत्र में शांति बहाली और विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बस्तर में न केवल माओवाद उन्मूलन के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं, बल्कि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं से बस्तरवासियों में एक नई उम्मीद जागी है।