बिहार में नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूटने से रघुनाथपुर स्टेशन के पास रेलगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सुबह 11 बजे के आस पास हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि घटना के सही कारणों का जांच के बाद ही पता चल पायेगा। हादसे के कारण बक्सर-दानापुर रेलखंड पर साढे तीन घंटे तक डाउन लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। बाद में ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने के बाद इसे गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया।