मई 31, 2025 8:06 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: साहित्य अकादमी ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में दो दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन आयोजित किया

साहित्य अकादमी ने नई दिल्‍ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में साहित्य में  बदलाव विषय पर दो दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में नारी को महत्‍व देने से संबंधित  साहित्य, साहित्य में बदलाव और भारतीय साहित्य में नए आयामों पर सत्र आयोजित किए गए।

 

सम्‍मेलन में साहित्य में महिलाओं के योगदान, समाज को आकार देने में साहित्य की भूमिका और भारतीय लेखन पर वैश्वीकरण के प्रभाव पर चर्चा हुई। सम्मेलन के समापन पर देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित एक प्रस्तुति पेश की गई ।