केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नई दिल्ली में शहरी भूमि दस्तावेज के सर्वेक्षण- पुनसर्वेक्षण में आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इसका प्राथमिक लक्ष्य शहरी भूमि दस्तावेज के आधुनिकीकरण, वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही प्रौद्योगिकी से जुड़े समाधानों और चुने हुए शहरी क्षेत्रों में पायलट परियोजना बनाने की सुविधा प्रदान करने के लिए वैश्विक स्तर पर उपयोग में आने वाली सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों का प्रदर्शन करना है।
कार्यशाला में मानकीकरण की कमी, डाटा सुरक्षा और हितधारकों के लिए क्षमता निर्माण से जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। 2 दिन की इस कार्यशाला का उद्देश्य केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों, राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के राजस्व और शहरी विकास सचिवों अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं सहित इससे संबंधित हितधारकों को एक साथ लाना है।