जनवरी 4, 2025 7:25 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के 40वें स्‍थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह आज नई दिल्‍ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग(डी.एस.आई.आर.) के 40वें स्‍थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में भारत स‍रकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद, वैज्ञानिक और अनुसंधान विभाग के सचिव तथा वैज्ञानिक और अनुसंधान परिषद-(सी.एस.आई.आर.) के महानिदेशक भी शामिल होंगे। समारोह के दौरान सी.एस.आई.आर. लघु उद्योग भारती के बीच प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण समझौते पर हस्‍ताक्षर भी किए जाएंगे।

 

इस समारोह का उद्देश्‍य उन्‍नत औद्योगिक अनुसंधान और नवाचार में डी.एस.आई.आर. की भूमिका को रेखांकित करना है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग ने शोध पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत करने के लिए विभिन्‍न योजनाओं के माध्‍यम से विकास केंद्रों, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठनों तथा सार्वजनिक वित्‍त पोषित संस्‍थानों को बढ़ावा दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला