नई दिल्ली में आज विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा से अलग 15वां क्लाईडोस्कोप शैक्षणिक सम्मेलन की शुरूआत हुई। इस सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ- आईटीयू ने किया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का विषय है: सतत विश्व के लिए नवाचार और डिजिटल परिवर्तन।
इस सम्मेलन ने 5जी, एआई, आईओटी, क्वांटम कम्यूनिकेशन और अन्य परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों में हुए विश्व स्तरीय विकास पर चर्चा करने के लिए शैक्षणिक समुदाय, उद्योग और सरकार के प्रखर विचारकों को एक मंच उपलब्ध कराया है। इस वर्ष के कार्यक्रम में सबसे अधिक संख्या में पत्र प्राप्त हुए हैं। यह डिजिटल अवसंरचना और दूरसंचार मानकों के भविष्य को आकार देने में विश्व के बढ़ते हितों को दर्शाता है।
क्लाईडोस्कोप 2024 में अगली पीढी की प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक मानक निर्धारित करने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया जाएगा। इस वर्ष के क्लाईडोस्कोप की मेजबानी करके वैश्विक डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में भारत के बढते नेतृत्व का प्रदर्शन जारी है। डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी महत्वपूर्ण पहलों के माध्यम से भारत ने डिजिटल अवसंरचना में नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है।