मई 2, 2025 1:15 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने की नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह से मुलाकात

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने नई दिल्ली में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। श्री सिंह ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच लोगों के बीच गहरे संबंधों पर आधारित सदियों पुराने और अनूठे संबंधों की उल्‍लेख किया ।

 

उन्होंने आपसी संबंधों में हाल की प्रगति पर भी प्रकाश डाला और सम्‍पर्क, ऊर्जा, पर्यटन और कृषि के माध्यम से भारत और नेपाल के सुदूर पश्चिम क्षेत्र के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की।

 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेपाल भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत प्राथमिकता वाला साझेदार देश है। बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर प्रगति को बताती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला