जनवरी 4, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्‍दुल्‍ला खलील के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्‍दुल्‍ला खलील के बीच कल नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत, मालदीव के साथ अपने संबंधों को विशेष महत्‍व देता है।

 

उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि भारत पड़ोसी प्रथम नीति और सागर दृष्टिकोण के अंतर्गत मालदीव को सहयोग देना जारी रखेगा। दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष अक्‍टूबर में मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जू की भारत यात्रा के दौरान हुए समझौते की प्रगति की समीक्षा की।

 

मालदीव के विदेश मंत्री ने भारत द्वारा मालदीव को समय पर दी गई आपातकालीन वित्‍तीय सहायता की सराहना की। दोनों देशों ने भारत की अनुदान सहायता से मालदीव में समुदायिक विकास परियोजनाओं के तीसरे चरण को लागू करने से संबंधित समझौते पर हस्‍ताक्षर भी किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला