नवम्बर 2, 2025 2:23 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्ली में उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन -ई. एस. टी. आई. सी-2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री देश में अनुसंधान और विकास- आरएंडडी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान, विकास और नवाचार योजना कोष का भी शुभारंभ करेंगे।
 
 
कल से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय सम्मेलन इस महीने की 5 तारीख को समाप्त होगा। ईएसटीआईसी 2025 का उद्देश्य शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थानों, उद्योग और सरकार से 3 हजार से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ लाना है। इसमें वार्ता, पैनल चर्चा, प्रस्तुतियाँ और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन शामिल होंगे, जो भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए शोधकर्ताओं, उद्योग और युवा नव-प्रवर्तकों के बीच सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करेंगे।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला