विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय क्वांटम मिशन और अंतःविषयक साइबर-भौतिक प्रणालियों पर राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत आठ स्टार्टअप की घोषणा की। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह स्टार्टअप संचार, कंप्यूटिंग, सेंसिंग और मैटेरियल जैसे क्वांटम प्रौद्योगिकी के सभी प्रमुख क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि चयनित स्टार्टअप विकसित भारत 2047 के पथ प्रदर्शक बनेगें।
उन्होंने रेखांकित किया कि भारत क्वांटम मिशन को लागू करने वाले दुनिया के गिने-चुने देशों में से एक है। श्री सिंह ने युवाओं से इन कार्यक्रमों को छोटे शहरों में ले जाने पर जोर दिया। नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने भी हितधारकों से स्टार्टअप को बढ़ावा देने और भविष्य के क्वांटम मिशन के लिए समर्थन करने का आग्रह किया।