विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का दूसरा संस्करण कल नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हुआ। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के विचार, ऊर्जा और नेतृत्व अगले 25 वर्षों में देश की रूपरेखा निर्धारित करेंगे।
सुश्री रक्षा खडसे ने स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत हैं और वे संगठित होकर असंभव को भी संभव बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश भर के दो करोड़ से अधिक युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। सुश्री खडसे ने युवाओं से अपील की कि वे समर्पण और देशभक्ति की भावना को मज़बूत करने के लिए अपने कॉलेजों और जिलों में इस विचार को बढ़ावा दें।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग युवाओं के बीच नेतृत्व, नवाचार और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की पहल है।