लेखांकन और रिपोर्टिंग के बदलते परिदृश्य पर आज नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका विषय वैश्विक मानकों और सर्वोत्तम कार्य प्रणाली पर चर्चा करना था। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अजय भूषण प्रसाद पांडे ने लेखांकन और रिपोर्टिंग की भारतीय आवश्यक्ताओं को पूरा करने के लिए वैश्विक मानकों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश में कॉर्पोरेट प्रशासन का निर्माण करना इस उद्योग के हितधारकों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 1:57 अपराह्न
नई दिल्ली: लेखांकन और रिपोर्टिंग के बदलते परिदृश्य पर किया गया राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
