नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पार्किंग शुल्को मे बदलाव किए गए है। रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि निजी वाहनों के लिए पहले 8 मिनट निशुल्क रहेंगे और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 30 रुपये का शुल्क लगेगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि 15 मिनट से अधिक समय तक रुकने पर निजी और वाणिज्यिक वाहनों को 200 रुपये की जगह सिर्फ 150 रुपये शुल्क देने होगें। साथ ही, दोनों वाहनों में आधा से एक घंटा तक रुकने पर 500 रुपये शुल्क को घटाकर 200 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को एक घंटा से अधिक समय तक ड्रॉप-ऑफ लेन में पार्ककरने की अनुमति नहीं होगी और इसका उल्लंघन करने वाले वाहनों को उठा लिया जाएगा। इसके अलावा 300 रुपये का टोइंग शुल्क भी लगाया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 26, 2025 7:10 अपराह्न
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पार्किंग शुल्को मे बदलाव