मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 16, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल शाम भगदड़ में 15 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया है कि प्रयागराज जाने के लिए रेलगाडियों में सवार होने के लिए प्रतीक्षारत यात्रियों की भारी भीड़ के कारण यह भगदड़ हुई।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा है कि वे भगदड़ की घटना पर व्‍यथित हैं और उनकी संवेदनाएं इस घटना में मारे गए लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की । श्री मोदी ने कहा है कि अधिकारी भगदड़ से प्रभावित लोगों को सभी तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि रेलवे स्‍टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुम्‍भ में जाने वाले यात्रियों के लिए चार विशेष रेलगाडियां तत्‍काल चलाई गई हैं। भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्‍यक्‍त करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि रेलवे तंत्र घटना से प्रभावित लोगों के लिए लगातार काम कर रहा है।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उन्‍होंने इस घटना को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी.के. सक्‍सेना और अन्‍य संबंधित अधिकारियों से बात की है। उन्‍होंने कहा है कि सभी लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस घटना पर बहुत दुख हुआ है और वे घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं। उपराज्‍यपाल वी.के. सक्‍सेना घायलों के उपचार की समीक्षा के लिए अस्‍पताल गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला