अप्रैल 5, 2025 12:31 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मेरीटाइम अवेयरनेस वॉकेथन को हरी झंडी दिखाई

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 62वें राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस के अवसर पर आज नई दिल्‍ली में मेरीटाइम अवेयरनेस वॉकेथन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा कि देश के प्रत्‍येक नागरिक को भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए योगदान देना चाहिए और अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

 

उन्‍होंने जोर देकर कहा कि अगर देश को विश्‍व की सबसे शक्तिशाली समुद्री ताकत बनाना है तो युवाओं को महत्‍वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। श्री सोनोवाल ने कहा कि कई सदियों के शानदार इतिहास के साथ भारत का समुद्री क्षेत्र देश की अर्थव्‍यवस्‍था का प्रमुख आधार रहा है।