राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और कुछ अन्य अस्पतालों के डॉक्टर और मेडिकल छात्र कोलकाता में एक रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कुछ डॉक्टरों ने जीटीबी अस्पताल से स्वामी दयानंद अस्पताल तक मार्च निकाला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-आईएमए ने कल सुबह से 24 घंटे के लिए देश भर में चिकित्सा सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। आईएमए ने एक बयान में कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। नियमित ओपीडी चालू नहीं रहेंगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएंगी।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 1:07 अपराह्न
नई दिल्ली: राम मनोहर लोहिया सहित कई अस्पतालों के डॉक्टर और मेडिकल छात्र कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए कुकृत्य और हत्या के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
