मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:22 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: रक्षा राज्‍य मंत्री संजय सेठ संयुक्‍त राज्‍य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्‍मेलन की करेंगे अध्‍यक्षता

रक्षा राज्‍य मंत्री संजय सेठ आज नई दिल्‍ली में संयुक्‍त राज्‍य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे। सम्‍मेलन के दौरान एनसीसी के विस्‍तार पर चर्चा होगी। हाल ही में एनसीसी की कैडेट संख्‍या 17 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधि संबंधित नीतियों, वित्‍तीय आवश्‍यकताओं तथा नए प्रशिक्षण और शिविर स्‍थल स्‍थापित करने पर भी चर्चा करेंगे।

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह सम्‍मेलन देशभर में कैडेटों का भविष्‍य सुखद बनाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच समन्‍वय की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

 

 

इस द्विवार्षिक आयोजन में राजस्‍थान के उप मुख्‍यमंत्री और उच्‍च शिक्षा मंत्री, अरूणाचल प्रदेश, असम, कर्नाटक, केरल और उत्‍तराखंड के शिक्षा मंत्री तथा गोआ के युवा और खेल मंत्री तथा अन्‍य राज्‍यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।