दिसम्बर 18, 2025 4:10 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की कम समय में उच्‍च-प्रभावशीलता के साथ अभियान चलाने की क्षमता को दिखाया है। नई दिल्ली में वायु सेना कमांडरों के सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की वायु रक्षा प्रणाली और दूसरे उपकरणों के प्रभावी उपयोग की सराहना की और कमांडरों से भविष्य की चुनौती के लिए ऑपरेशन से सीख लेने का आग्रह किया।
 
 
उन्होंने भारतीय वायु सेना के जज्‍बे, त्‍वरित कार्रवाई और सटीकता की प्रशंसा की, जिसके साथ उसने ऑपरेशन के दौरान आतंकी कैंपों को नष्ट किया और हमलों के बाद पाकिस्तान की “गैर-ज़िम्मेदार प्रतिक्रिया” को प्रभावी ढंग से संभाला। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना भविष्य-उन्मुख सेना है, जो आज के समय में राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रही है।
 
 
श्री सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि 21वीं सदी में युद्ध सिर्फ़ हथियारों से नहीं बल्कि विचारों, प्रौद्योगिकी और अनुकूलन क्षमता के माध्‍यम से होता है। उन्होंने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए स्टार्ट-अप और एम.एस.एम.ई. सहित निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम कर रही है, और आई.डी.ई.एक्‍स. और अदिति जैसी पहलों के माध्‍यम से युवा प्रतिभाओं को रक्षा विनिर्माण में शामिल कर रही है।  
 पूलसे-1358