मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 2:05 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेला जा रहा है तपेदिक जागरूकता मैत्री क्रिकेट मैच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक तपेदिक जागरूकता मैत्री क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। इसमें कई राजनीतिक दलों के सांसद भाग ले रहे हैं। इस मैच का उद्देश्य तपेदिक के प्रति जागरूकता बढ़ाना और तपेदिक मुक्त भारत को सहयोग प्रदान करना है।

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला क्रिकेट मैच के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा स्पीकर इलैवन का नेतृत्‍व कर रहे हैं जबकि केन्‍द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू राज्यसभा चैयरमैन इलैवन कप्‍तान हैं।

 

इस अवसर पर लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्‍त भारत अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025 तक तपेदिक को समाप्‍त करने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि इस मैच में अलग-अलग क्षेत्रों के सांसदों की भागीदारी से इस बीमारी को समाप्‍त करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

 

केन्‍द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैच के माध्‍यम से न सिर्फ इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढेगी बल्कि लोगों के बीच शारीरिक स्‍वस्‍थता का महत्‍व भी बढ़ेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला