मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 8:46 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में 64वीं आईएसओ परिषद की बैठक की मेजबानी कर रहा है भारत

 

भारत कल से नई दिल्ली में 64वीं अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन-आईएसओ परिषद की बैठक की मेजबानी कर रहा है। तीन दिवसीय बैठक में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें चीनी और जैव ईंधन क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। 

 

भारत जैव ईंधन और अन्य उप-उत्पादों के उत्पादन में देश की नवीनतम तकनीक को अपनाने का प्रदर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अनाज-आधारित डिस्टलरी में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के औद्योगिक दौरे के साथ कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू कर रहा है।

 

भारत मंडपम में कल ‘चीनी और जैव ईंधन- उभरता परिदृश्य’ शीर्षक से एक कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे।

 

आईएसओ परिषद ने भारत को 2024 के लिए संगठन के अध्यक्ष के रूप में नामित किया था। भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता और चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। आईएसओ के सदस्यों के रूप में लगभग 85 देश हैं, जो दुनिया में लगभग 90 प्रतिशत चीनी उत्पादन करते हैं। इसका उद्देश्य चीनी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों से निपटने में आपसी समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण लाने के लिए प्रमुख चीनी उत्पादक, उपभोक्ता और व्यापारिक देशों को एक साथ लाना है।