युवा बौद्ध विद्वानों का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कल नई दिल्ली में आयोजित हुआ। सम्मेलन में रूस, वियतनाम, कंबोडिया, श्रीलंका, म्यांमार, ताइवान और भारत सहित कई देशों के युवा विद्वान, प्रोफेसर, भिक्षु और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन के दौरान आधुनिक युग में डिजिटल नवाचार, अंतर-सांस्कृतिक संवाद, शिक्षा और व्यक्तिगत अभ्यास के माध्यम से बुद्ध धम्म का सार्थक प्रसार करने पर चर्चा की गई।
इस सम्मेलन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के सहयोग से किया गया था।