मार्च 27, 2024 1:48 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली में हाइब्रिड माध्‍यम से कल शुरू होगा सैन्‍य कमांडरों का सम्‍मेलन

सैन्‍य कमांडरों का सम्‍मेलन-2024, कल नई दिल्‍ली में हाइब्रिड माध्‍यम से शुरू होगा। सम्‍मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित समूह को संबोधित करेंगे और दो अप्रैल को वरिष्‍ठ सैन्‍य नेतृत्‍व के साथ संवाद भी करेंगे।

सम्‍मेलन के पहले दिन सेना प्रमुख जनरल मनोज पाडंये अपने कमान मुख्‍यालय से वर्चुअल माध्‍यम से भाग ले रहे सैन्‍य कमांडरों के साथ संवाद करेंगे। इस सम्‍मेलन में महत्‍वपूर्ण एजेंडे पर फोकस किया जाएगा।

सेना के सामूहिक बीमा निवेश सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसकी अध्‍यक्षता सेना प्रमुख करेंगे। मालूम हो कि सेना कमांडरों का सम्मेलन भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व के लिए वैचारिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने, समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।