मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 12:38 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में स्वास्थ्य अनुसंधान और जन स्वास्थ्य में नवाचार पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक का आयोजन

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आज नई दिल्ली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक, स्वास्थ्य अनुसंधान और जन स्वास्थ्य में नवाचार: रिसर्च प्लेटफॉर्म पर श्रेष्ठ प्रथाओं का आदान-प्रदान का आयोजन कर रहे हैं। यह बैठक दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया स्वास्थ्य अनुसंधान (रिसर्च) प्लेटफॉर्म के क्षेत्रीय प्रवर्तक का हिस्सा है। इसका उद्देश्य भाग लेने वाले देशों के बीच एकजुटता, ज्ञान को साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में नेपाल, श्रीलंका, भूटान और तिमोर-लेस्ते के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

दो दिवसीय बैठक के दौरान, स्वास्थ्य अनुसंधान प्रणालियों के विविध पहलुओं पर चर्चा होगी, जिसमें शासन संरचना, अनुसंधान वित्तपोषण, अनुसंधान एजेंडा को प्राथमिकता देने के तंत्र और पारदर्शिता एवं नैतिकता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण शामिल हैं।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि हमारे लिए एक-दूसरे से सीखने, अनुसंधान उत्पादों का सह-निर्माण करने और विज्ञान को क्रियान्वित करने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के लिए भाग लेने वाले देशों की सराहना की।

 

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि अनुसंधान ही आगे बढ़ने का रास्ता है और एक-दूसरे के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र से सीखकर हम मजबूत प्रणालियां बना सकते हैं और ऐसा ज्ञान उत्पन्न कर सकते हैं जो हमारी वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करता हो और इसे हमारे लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य में तब्दील कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला