मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 8:35 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली में शुरू हो रहा है भारतीय सैन्य विरासत का द्वितीय वार्षिक-महोत्सव

भारतीय सैन्य विरासत का द्वितीय वार्षिक महोत्सव आज नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। दो दिन के इस महोत्सव का उद्देश्य वैश्विक और भारतीय विचारकों, निगमों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उपक्रमों, ग़ैर-लाभकारी संस्थाओं और शिक्षाविदों का ध्यान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, सैन्य इतिहास और विरासत पर केंद्रित करना है।

 

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर शौर्य गाथा का भी शुभारंभ किया जाएगा।

 

शौर्य गाथा सैन्य मामलों के विभाग और यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की एक पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा और पर्यटन के माध्यम से सैन्य विरासत को संरक्षित करना और इसे बढ़ावा देना है।