विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर आज साहित्य अकादमी ने नई दिल्ली के रविंद्र भवन में “पुस्तकों के मूल्य” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने पुस्तकों के महत्व पर जोर दिया और सभी आयु वर्ग के पाठकों से पढ़ने की प्रथा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इस संगोष्टी में नवतेज सरना, अदिति माहेश्वरी और धनंजय सिंह सहित कई जाने-माने लेखक और विद्वान उपस्थित रहे।
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस पुस्तकों और पढ़ने के आनंद को बढ़ावा देने का एक उत्सव है। हर वर्ष 23 अप्रैल को किताबों के दायरे को पहचानने के लिए दुनिया भर में समारोह आयोजित किए जाते हैं। यह दिन 1995 में पेरिस में आयोजित यूनेस्को के आम सम्मेलन के दौरान अपनाया गया था।