मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 12, 2024 7:10 अपराह्न | ईएएम-बेलारूस

printer

नई दिल्‍ली में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज नई दिल्‍ली में बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक से मुलाकात की। श्री एलेनिक 3 दिन की भारत यात्रा पर हैं। श्री जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, व्‍यापार और आर्थिक संबंधों का जायजा लिया। दोनों नेताओं ने विकास-सहयोग, रक्षा, विज्ञान, तकनीक और शिक्षा पर विचार साझा किए।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय-सहयोग, गुट निरपेक्ष आंदोलन, शंघाई सहयोग संगठन और संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में सहयोग पर चर्चा की।
हमारे संवाददाता ने बताया कि भारत और बेलारूस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और दोनों देश व्‍यापार, अर्थव्‍यवस्‍था, रक्षा, शिक्षा, संस्‍कृति विज्ञान और तकनीक सहित कई क्षेत्रों में परस्‍पर सहयोगी हैं।