आगामी खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में फसल खरीद व्यवस्था पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में राज्यों के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम की एक बैठक हुई। कल हुई इस बैठक की अध्यक्षता खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने की। बैठक में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की जारी कई पहलों पर चर्चा हुई। विचार-विमर्श के बाद आगामी खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के दौरान धान की खरीद का अनुमान 485 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है। पिछले सत्र के दौरान यह 463 लाख मीट्रिक टन था।