अगस्त 30, 2024 9:04 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में फसल खरीद व्यवस्था पर राज्यों के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम की बैठक आयोजित

 

आगामी खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में फसल खरीद व्यवस्था पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में राज्यों के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम की एक बैठक हुई। कल हुई इस बैठक की अध्यक्षता खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने की। बैठक में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की जारी कई पहलों पर चर्चा हुई। विचार-विमर्श के बाद आगामी खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के दौरान धान की खरीद का अनुमान 485 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है। पिछले सत्र के दौरान यह 463 लाख मीट्रिक टन था।