जुलाई 3, 2025 8:57 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में प्रसारण और मीडिया प्रौद्योगिकी पर 29वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रसार भारती अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने आज नई दिल्ली में प्रसारण और मीडिया प्रौद्योगिकी पर 29वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सहगल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में डिजिटल बुनियादी ढांचे में कई गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि संचार और प्रसारण में नई प्रौद्योगिकियों के आने से सामग्री का डिजिटीकरण और लोकतंत्रीकरण हुआ है।

    प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि प्रसारण मीडिया परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।

    इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से मीडिया परिदृश्य को बदलना: निर्माण, सहयोग और मुद्रीकरण। तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित प्रसारणकर्ता, मीडिया उद्योग के पेशेवर और वक्ता व्याख्यान देंगे तथा अत्याधुनिक प्रसारण विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रदर्शनी में दुनिया भर के प्रसारण उपकरण निर्माता, प्रसारण पेशेवर और सेवा प्रदाता अपने नवीनतम उत्पाद, अत्याधुनिक तकनीक और सेवाएं प्रदर्शित कर रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला